/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/1759915239852-2025-10-08-14-50-56.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : चतरा जिले में आज एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 8 अक्टूबर 2005 को दिरीदाग पहाड़ी पर माओवादियों के साथ संघर्ष करते हुए शहीद हुए एसडीपीओ विनय भारती और अन्य बहादुर जवानों को याद किया गया। यह कार्यक्रम शहर के कॉलेज रोड स्थित शहीद विनय भारती स्मारक पार्क में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी कृतिश्री जी, एसपी सुमित कुमार अग्रवाल तथा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने शहीदों के साहस और देशभक्ति को सलाम करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित किए।
बलिदान का वो दिन
8 अक्टूबर 2005 को चतरा जिले के दिरीदाग क्षेत्र में एक सुनियोजित नक्सली हमले में कई जांबाज जवान शहीद हो गए थे। उस दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी नक्सली एक बड़ी रकम छिपाकर रखे हैं। तत्कालीन एसडीपीओ विनय भारती ने अपने दल के साथ उस सूचना की पुष्टि करने के लिए मौके पर पहुंचने का निर्णय लिया। जब वह दल पहाड़ी पर पहुँचा, तो उन्हें लोहे का एक आयरन चेस्ट मिला जिस पर लिखा था कि यह राशि पलामू जोन की है। जैसे ही बक्सा खोला गया, उसमें जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट के साथ ही नक्सलियों ने अचानक पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में एसडीपीओ विनय भारती, सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट जेडी अमर और कई जवान वीरगति को प्राप्त हुए।
श्रद्धांजलि समारोह
आज आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिलाधिकारी कृतिश्री जी ने कहा कि शहीदों की शहादत हमें देश सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी कुर्बानी सदैव देशवासियों के दिलों में अमर रहेगी। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में शहीदों के अदम्य साहस को याद करते हुए कहा कि यह बलिदान किसी प्रेरणा से कम नहीं है।