/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/1757945014811-2025-09-15-19-33-52.jpeg)
रांची ,वाईबीएन डेस्क : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सोमवार को राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। अवसर था 218वें उर्स का, जहां मुख्यमंत्री ने परंपरा के अनुरूप चादरपोशी की। इस मौके पर उन्होंने पूरे राज्य की सुख-समृद्धि, अमन-चैन, प्रगति और खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
दरगाह पर पहुंचकर की विशेष प्रार्थना
मुख्यमंत्री ने कहा कि हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का दरगाह हमेशा से लोगों की आस्था का केंद्र रहा है। उर्स का यह आयोजन सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं और दुआ मांगते हैं।
झारखंड की तरक्की और खुशहाली की कामना
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी वे दरगाह पहुंचे और परंपरा के अनुसार चादरपोशी की रस्म अदा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने बाबा से प्रार्थना की है कि झारखंड की जनता सुखी रहे, राज्य में शांति बनी रहे और विकास की राह पर प्रदेश लगातार आगे बढ़े।
श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री के आगमन पर दरगाह परिसर में श्रद्धालुओं और अनुयायियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की विशेष व्यवस्था भी रही ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। 218वां उर्स सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि राज्य में सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश देने वाला पर्व भी बन चुका है। यही कारण है कि इसे हर वर्ग के लोग मिल-जुलकर मनाते हैं और बाबा से अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की दुआ करते हैं।