/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/1760014212870-2025-10-09-18-20-34.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : मोरहाबादी मैदान मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित 5 दिवसीय झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) के दिवाली मेला-2025 का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, राज्य के मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जेसोवा की सदस्याएं उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जेसोवा संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रही है और शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में इसके प्रयास उल्लेखनीय हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले से प्राप्त होने वाली पूरी आमदनी गरीबों एवं जरूरतमंदों के कल्याणकारी कार्यों में उपयोग की जाती है, जो इस संस्था की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
शिक्षा और स्वास्थ्य में जेसोवा की भूमिका महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेसोवा न केवल उत्सव के अवसर पर मेला आयोजित करती है, बल्कि वर्षभर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में अग्रणी रहती है। संस्था द्वारा संचालित परियोजनाएं बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और महिला सशक्तिकरण के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि जेसोवा जैसी संस्थाएं समाज में संवेदनशीलता और सेवा की भावना को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने जेसोवा की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति कुमार, उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता सिन्हा, सचिव श्रीमती मनु झा सहित सभी सदस्यों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जेसोवा जैसी संस्थाओं की वजह से समाज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलता है।
अतिथियों ने मेले का परिभ्रमण किया
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव एवं अन्य अतिथियों ने मेले का परिभ्रमण किया और लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। कल्पना सोरेन ने भी संस्था के सदस्यों को दीपावली मेले की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।