/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/1760618241271-2025-10-16-18-07-50.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को इंडियन पुलिस सर्विस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दिवाली मेला का शुभारंभ किया। यह आयोजन जैप-1 ग्राउंड, डोरंडा, रांची में भव्य तरीके से संपन्न हुआ।
इप्सोवा के सामाजिक कार्यों की सराहना की
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इप्सोवा संस्था को उसके सामाजिक सरोकारों और सेवा भावना के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इप्सोवा लंबे समय से समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों की सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इप्सोवा ने हमेशा समाज के दबे-कुचले लोगों के जीवन में रोशनी फैलाने का काम किया है। यह संस्था मानवता की मिसाल है, मुख्यमंत्री ने कहा। उन्होंने इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
समाज के जरूरतमंदों को साथ खड़ा करने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग राज्य की जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए समर्पित है, वहीं इप्सोवा सामाजिक उत्थान में सहयोगी की भूमिका निभा रहा है। समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति को अपने साथ खड़ा करने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे, उन्होंने कहा। सीएम ने उम्मीद जताई कि इस तरह के मेलों से संस्था को नए लक्ष्यों की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
उद्घाटन समारोह में अधिकारी और सदस्य उपस्थित
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता, एडीजी प्रिया दुबे, इप्सोवा अध्यक्ष शिखा गुप्ता समेत संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री और विधायक कल्पना सोरेन ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्थानीय उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं, बल्कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने में भी सहायक हैं।