Advertisment

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से टाटा मोटर्स प्रतिनिधिमंडल की मुलाकातJhar

रांची में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से टाटा मोटर्स प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। बैठक में हाइड्रोजन इंजन और इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माण की प्रगति पर चर्चा हुई। कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने प्रयासों की सरा

author-image
MANISH JHA
1757940584841

रांची,वाईबीएन डेस्क । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड का एक प्रतिनिधिमंडल शिष्टाचार मुलाकात के लिए पहुंचा। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन आधारित वाहनों के निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

इलेक्ट्रिक एवं हाइड्रोजन तकनीक पर प्रगति

बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को टाटा मोटर्स द्वारा हाइड्रोजन इंजन और इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माण के क्षेत्र में चल रही योजनाओं और अब तक की प्रगति से अवगत कराया। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को और मजबूत करने के लिए कई पहल कर रही है। साथ ही, भविष्य की रणनीति और अद्यतन गतिविधियों की जानकारी भी साझा की गई। 

राज्य में निवेश की संभावनाएं

बैठक के दौरान राज्य में हरित ऊर्जा और टिकाऊ परिवहन प्रणाली को बढ़ावा देने की दिशा में टाटा मोटर्स और सरकार के बीच संभावित सहयोग पर भी बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने कंपनी के प्रयासों की सराहना की और भरोसा दिलाया कि झारखंड सरकार औद्योगिक विकास और पर्यावरण अनुकूल तकनीक को प्रोत्साहन देने के लिए हमेशा आगे रहेगी। 

बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, टाटा मोटर्स लि. के ग्लोबल हेड-गवर्नमेंट पब्लिक अफेयर्स सुशांत चंद्रकांत नाईक, वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन) विशाल बादशाह, प्लांट हेड (टाटा कमिंस) अनितेश मोंगा, गवर्नमेंट अफेयर्स टीम से कनिष्क कुमार, सिद्धार्थ बक्शी, जोकिम सलताना और फाइनेंस टीम से पंकज पटवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Jharkhand cm hemant soren
Advertisment
Advertisment