Advertisment

कोलकर्मियों को मिलेगा 1 करोड़ रुपये का बीमा लाभ, 17 सितंबर से लागू होगा ड्रेस कोड

केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने घोषणा की कि 17 सितंबर से कोल इंडिया कर्मियों को 1 करोड़ रुपये का बीमा कवर मिलेगा। इसके साथ ही सभी कर्मियों के लिए अनिवार्य ड्रेस कोड लागू होगा। इस योजना से लगभग 3.55 लाख स्थाई और ठेका श्रमिकों को लाभ पहुंचेगा। सरका

author-image
MANISH JHA
1757664402687

रांची,वाईबीएन डेस्क । केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोल इंडिया कर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से सभी कोलकर्मियों को 1 करोड़ रुपये का बीमा कवर मिलेगा और साथ ही अनिवार्य ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। 

1 करोड़ रुपये का बीमा कवर

इस बीमा योजना से लगभग 2.5 लाख स्थाई और 1.05 लाख ठेका श्रमिकों को लाभ मिलेगा। पहले बीमा की राशि बेहद कम थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर इतना बड़ा कवर दिया जा रहा है, जिससे श्रमिकों और उनके परिवारों की सामाजिक सुरक्षा और मजबूत होगी। 

17 सितंबर से लागू होगा ड्रेस कोड

 कोल इंडिया कर्मियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया गया है। पुरुषों के लिए, नेवी ब्लू पैंट और आसमानी नीला शर्ट। महिलाओं के लिए हल्की आसमानी नीले रंग की दो विकल्प वाली वर्दी। इस कदम का उद्देश्य कार्यस्थल पर अनुशासन और एकरूपता लाना है। 

कोयला उद्योग की अहम भूमिका

 मंत्री रेड्डी ने कहा कि भारत तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और इसमें कोयला क्षेत्र की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। सरकार का लक्ष्य स्वावलंबी भारत का निर्माण करना है और इस दिशा में कोलकर्मियों की मेहनत अहम योगदान दे रही है।

Jharkhand मंत्री का बयान कोयला
Advertisment
Advertisment