Advertisment

दुर्गा उत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीसी-एसपी, समितियों को दिए कई अहम निर्देश

लातेहार जिले में दुर्गा पूजा को शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के लिए डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव ने विभिन्न पंडालों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने समितियों को व्यवस्था दुरुस्त करने, महिला-पुरुषों के लिए अलग कतार बनाने, पहचान बैच लगाने

author-image
MANISH JHA
1759210301502

रांची लातेहार वाईबीएन डेस्क । आगामी दुर्गा महोत्सव को सुरक्षित और अनुशासित वातावरण में आयोजित कराने के उद्देश्य से जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने चंदवा, बालूमाथ, बारियातु और हेरहंज इलाके के पंडालों में जाकर व्यवस्थाओं का मुआयना किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों व समितियों के सदस्यों से बातचीत की। 

पूजा पंडालों में व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर

 निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम ने समितियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास की राह बनाई जाए। समितियों के कार्यकर्ता पहचान-पत्र या बैच लगाकर सेवा कार्य में लगे रहें, ताकि लोग आसानी से उन्हें पहचान सकें और किसी भी स्थिति में मदद मिल सके। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि उत्सव की अवधि में भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाए, ताकि यातायात सुचारू बना रहे। 

सुरक्षा और शांति बनाए रखने की अपील

 जिला पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि पूरे जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त निगरानी की जाएगी। थानों के स्तर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और गश्ती भी तेज की जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं तथा प्रशासन को सहयोग दें। 

प्रशासन पूरी तरह तैयार

 उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि दुर्गा पूजा का उत्सव पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो। इसके लिए सभी विभागों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है और अधिकारी लगातार फील्ड में रहकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

Advertisment
DC Security Durga Puja 2025
Advertisment
Advertisment