/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/1763887577276-2025-11-23-14-16-35.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क :वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कांग्रेस भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस रैली में
झारखंड से 5000 कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न प्रमंडलों से भाग लेंगे
इसके लिए जिला अध्यक्षों को रैली में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।संचार के विभिन्न माध्यमों से रैली का प्रचार प्रसार किया जाएगा।देश में मतो की चोरी कर सरकार बनाई जा रही हैं,चुनाव आयोग ने सत्ता के इशारे पर पूरे चुनावी प्रक्रिया की गरिमा को ताक पर रख दिया है इसलिए लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता की आवाज को हमें बुलंद रखना है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष समस्याओं के तुरंत समाधान हेतु गठबंधन सरकार ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया था
इस कार्यक्रम की सराहना पूरे देश में हो रही
लोक सेवा अधिनियम 2011 पहले मध्य प्रदेश उसके बाद राजस्थान एवं झारखंड में एक साथ पारित किया गया था,यह अधिनियम तय समय सीमा में जनता के कार्यों को संपन्न करने की गारंटी देता है नहीं होने पर इसमें दंडात्मक प्रावधान है।अधिनियम में निहित तथ्यों के तहत सरकार सेवा का अधिकार सप्ताह 21 नवंबर से 28 नवंबर तक मना रही है इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं जिनकी अगुवाई में सरकार जनता के दरवाजे पर पहुंच रही है उन्होंने सभी वार्ड एवं मंडल अध्यक्षों को इस सेवा के अधिकार सप्ताह के तहत जन समस्याओं की समाधान के लिए पहल करने का निर्देश दिया। कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि इस देश के लोकतंत्र संविधान और आम जनों के वोट के अधिकार की रक्षा के लिए जो लड़ाई कांग्रेस नेतृत्व ने छेड़ी है उसकी सफलता के लिए हम संघर्ष के राह पर चलते रहेंगे भाजपा और उसका नेतृत्व चोरी के शासन में अपना धमक देना चाहता है जिसका हम विरोध करते हैं, कहीं वोट चोरी करके वोटर लिस्ट से मतदाताओं का नाम हटाकर कभी विधायकों की खरीद फरोख्त करके भाजपा सरकार बना रही है इस चोरी के विरोध में दिल्ली की रैली में संविधान,लोकतंत्र और वोट के अधिकार पर विश्वास रखने वाली जनता शामिल होगी,यह रैली तय करेगा कि
यह देश लोकतांत्रिक व्यवस्था से चलेगा
।उन्होंने कहा की सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत 73 मूल नियम है जिसके अंतर्गत 363 सेवाएं आती हैं जिस समयद्द सीमा में अधिकारियों को जनता को उपलब्ध कराना है, इसके लिए सरकार का पूरा महकमा पंचायत और वार्ड स्तर पर पहुंच रहा है।आम लोग इन शिविरों मे पहुंचकर इसका लाभ लें इसके माध्यम से सरकार लोगों के करीब पहुंचना चाहती है। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी,लाल किशोर नाथ शाहदेव,सोनाल शांति, केदार पासवान,राजन वर्मा उपस्थित थे।
65 Lakh Voters Removed | Congress | Jharkhand
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)