/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/1760335453934-2025-10-13-11-34-27.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: राज्य में दीपावली और छठ महापर्व के दौरान कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के उद्देश्य से झारखंड पुलिस के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने 13 अक्टूबर को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं डीजीपी करेंगे, जिसमें सभी जोन के आईजी, रेंज डीआईजी और जिलों के एसपी भाग लेंगे।
त्योहारों में शांति बनाए रखने पर रहेगा जोर
झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विशेष अनुरोध पर यह बैठक आयोजित की जा रही है। दीपावली और छठ पर्व के दौरान राज्य भर में भीड़भाड़ बढ़ने के साथ ही बाजारों की हलचल भी तेज रहती है। इस स्थिति में पुलिस को कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। बैठक में यह तय किया जाएगा कि किस तरह से राज्य में सुरक्षा माहौल शांतिपूर्ण और अपराध-मुक्त रहे।
जिलों में पहले होगी व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत
डीजीपी ने सभी एसपी को निर्देश दिया है कि राज्यस्तरीय बैठक से पहले वे अपने जिले के चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधियों से मुलाकात करें। उनसे त्योहारों के दौरान आने वाली समस्याओं, सुझावों और सुरक्षा को लेकर चिंताओं की जानकारी ली जाएगी। अधिकारियों को कहा गया है कि इन बिंदुओं को संकलित कर मुख्यालय को भेजें, ताकि राज्य स्तरीय बैठक में उस पर ठोस चर्चा की जा सके।
पुलिस व्यवस्था को लेकर बनेगी नई कार्ययोजना
सूत्रों के अनुसार, डीजीपी की इस बैठक में त्योहारों के दौरान अपराध नियंत्रण, संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी, पेट्रोलिंग, और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर नई रणनीति तैयार की जाएगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने जैसे कदमों पर विचार होगा। डीजीपी का निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में जनता की सुरक्षा और शांति भंग न होने पाए।