/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/1762230374145-2025-11-04-09-56-30.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: धनबाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के खिलाफ सघन कार्रवाई शुरू की। हत्या और रंगदारी के मामलों में वांछित यह गैंगस्टर लंबे समय से विदेश में बैठकर गिरोह चला रहा था। पुलिस का उद्देश्य अब उसके स्थानीय नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना है।
वासेपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी
सुबह से ही वासेपुर, रहमतगंज, पंडरपाला और आसपास के इलाकों में पुलिस ने एक साथ छापेमारी शुरू की। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोग दहशत में हैं और पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ले रही है।
गिरोह के गुर्गों की तलाश जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह अभियान प्रिंस खान के सक्रिय गुर्गों और सहयोगियों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है। कई संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली जा रही है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जांच टीम गिरोह के आर्थिक नेटवर्क और रंगदारी वसूली से जुड़े मामलों की भी पड़ताल कर रही है।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात
अभियान की कमान सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव के हाथ में है। उनके साथ डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम, सीसीआर डीएसपी समेत कई थाना क्षेत्रों की पुलिस मौजूद है। फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रिंस खान गैंग पर और बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us