/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/1760412607381-2025-10-14-09-00-26.jpg)
रांची, धनबाद वाईबीएन डेस्क : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के राजगंज इलाके में मंगलवार की सुबह पुलिस और प्रिंस खान गिरोह के बीच तड़के गोलीबारी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पुलिस ने मौके पर जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को घायल कर दिया। घायल अपराधी की पहचान भानु मांझी के रूप में हुई है, जो प्रिंस खान गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार को देर रात सूचना मिली थी कि प्रिंस खान गिरोह के सदस्य राजगंज क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। जानकारी मिलते ही उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, अपराधियों ने अचानक पुलिस पर गोलियां बरसा दीं। जवाबी फायरिंग में एक अपराधी भानु मांझी के पैर में गोली लगी। मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच बाकी अपराधी जंगल और खेतों की ओर भाग निकले। सुबह-सुबह हुई इस मुठभेड़ से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आसपास के लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले। पुलिस ने पूरे राजगंज इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू किया। फायरिंग के बाद घटनास्थल से कई खोखे और एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। घायल अपराधी को पुलिस ने कब्जे में लेकर धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एसएसपी ने संभाला मोर्चा, बाकी अपराधियों की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और आसपास के थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। पुलिस को शक है कि गिरोह के बाकी सदस्य पास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं। सभी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने यह भी आशंका जताई है कि गिरोह किसी कारोबारी से रंगदारी वसूलने या किसी बड़े वारदात की साजिश रचने के इरादे से वहां जुटा था।
लोगों में राहत, अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में संदिग्ध गतिविधियां बढ़ी थीं। मुठभेड़ के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने के लिए तकनीकी निगरानी और मोबाइल लोकेशन के जरिये अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।