/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/1760032705001-2025-10-09-23-28-44.jpg)
रांची, धनबाद वाईबीएन डेस्क : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित इन्फिनिटी डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र में एसएससी-सीजीएल परीक्षा के दौरान हुई गड़बड़ी ने पूरे सिस्टम को हिला दिया। परीक्षा के बीच एक अभ्यर्थी संदिग्ध गतिविधि करते पकड़ा गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। तकनीकी जांच में पाया गया कि परीक्षा केंद्र के कंप्यूटर सिस्टम को बाहर से नियंत्रित किया जा रहा था। इसी के आधार पर जांच का दायरा बढ़ाया गया और केंद्र संचालक मृत्युंजय कुमार को हिरासत में लिया गया।
तकनीकी जांच में सामने आए अहम सुराग
डीएसपी मुख्यालय-वन शंकर कामती ने प्रेसवार्ता में बताया कि मृत्युंजय कुमार ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों को तकनीकी सहायता दी थी। उसने यह भी माना कि इस पूरे नेटवर्क में कई लोग शामिल थे जो साइबर तकनीक का इस्तेमाल कर बाहरी लोकेशन से परीक्षा दे रहे थे। पुलिस ने केंद्र से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, सर्वर डेटा और नेटवर्क से जुड़ी जानकारियां जब्त की हैं। फॉरेंसिक टीम फिलहाल सभी उपकरणों की जांच में जुटी है।
प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई की तैयारी
इस खुलासे के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला पुलिस साइबर अपराध शाखा की मदद से पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है। संभावना जताई जा रही है कि यह गिरोह अन्य राज्यों तक फैला हो सकता है। उधर, धनबाद जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा के आदेश दिए हैं ताकि आगे किसी भी परीक्षा में इस तरह की घटना न दोहराई जा सके।