Advertisment

दुमका: नजीर पर नाबालिग की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से ब्लैकमेल का आरोप, बाबूलाल मरांडी का X पर पोस्ट पुलिस से संज्ञान लेने को कहा

दुमका जिले के सरैयाहाट में नजीम अंसारी नामक युवक द्वारा पाँचवीं कक्षा की छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी तस्वीरें अपलोड करने और परिवार को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। घटना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने X पर संज्ञान लेते हुए दुमका पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

author-image
MANISH JHA
1760242340238

रांची दुमका वाईबीएन डेस्क : दुमका के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में नजीम अंसारी के विरुद्ध एक गंभीर प्रकरण सामने आया है। आरोप है कि नजीम अंसारी ने पाँचवी कक्षा की एक नाबालिग छात्रा की तस्वीरें लेकर उसकी नाम से फर्जी Instagram आईडी बनाई और 05/10/2025 को छात्रा की तस्वीरें तथा अपमानजनक/भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं। आरोपी पर छात्रा और उसके परिवार को बार-बार ब्लैकमेल करने, गाली-गलौज करने तथा परिवार की संपत्ति हड़पने व जान से मारने की धमकियाँ देने का आरोप है। इस कारण पीड़ित परिवार भयभीत है और तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहा है।

समाज व परिवार की प्रतिक्रिया

घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने स्थानीय स्तर पर चिंता व्यक्त की है। परिवार का कहना है कि आरोपी ने मोबाइल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप व पेमेंट अकाउंट हैक करने की धमकियां भी दीं और कुछ समय पहले उनके घर फोन को हैक करने का प्रयास भी किया गया। परिजन और मोहल्ले के लोग फिलहाल सुरक्षा व न्याय की मांग कर रहे हैं; उन्होंने पुलिस से तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच की अपील की है।

 पुलिस से मांग

झारखंड के वरिष्ठ नेता एवं विपक्षी नेता बाबूलाल मरांडी ने इस घटना पर X (पूर्व Twitter) पर संज्ञान लेते हुए दुमका पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की माँग की है। मरांडी ने मामले में दोषी के खिलाफ कड़ी और त्वरित कानूनी कार्रवाई करने तथा पीड़िता और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। “दुमका के सरैयाहाट में नाबालिग छात्रा की फर्जी Instagram आईडी बनाकर उसकी तस्वीरें अपलोड कर उसे व परिवार को ब्लैकमेल किया जा रहा है। आरोपी नजीम अंसारी के खिलाफ दुमका पुलिस तुरंत संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करे। 

आगे की कार्रवाई की मांग

पीड़ित का आवेदन प्राप्त कर थाना सरैयाहाट में तत्काल प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाए। आरोपी नजीम अंसारी की गिरफ्तारी के साथ साइबर सेल से साझेदारी कर डिजिटल जांच करायी जाए। पीड़िता और परिवार की सुरक्षा के लिए तत्काल आवश्यक उपाय किए जाएँ।

Advertisment
Jharkhand Crime Babulal Marandi Police
Advertisment
Advertisment