Advertisment

दुर्गा पूजा : बारिश से धीमी पंडाल सजावट, मूर्तिकारों की बढ़ी मुश्किलें

दुर्गा पूजा शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने तैयारियों में खलल डाल दिया है। पंडालों की बाहरी सजावट और प्रतिमा निर्माण में सबसे अधिक दिक्कत आ रही है। पूजा समितियां और कारीगर रात-दिन जुटे हुए हैं ताकि श्रद्धालुओं को समय पर भव्य

author-image
MANISH JHA
1758068169159

रांची वाईबीएन डेस्क : रांची सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश ने दुर्गा पूजा की तैयारियों को गहरा असर डाला है। महज एक सप्ताह से भी कम समय बचा है, लेकिन ज्यादातर पंडालों का काम अभी 60 प्रतिशत भी पूरा नहीं हो पाया है। थीम-आधारित पंडालों की अंदरूनी सजावट में जहां तेजी से काम चल रहा है, वहीं बाहरी हिस्से को तैयार करने में कारीगरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पंडाल निर्माण में देरी

हरमू पंच मंदिर समिति वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल तैयार कर रही है। समिति के पंडाल निर्माता प्रदीप शर्मा का कहना है कि बारिश की वजह से काम बार-बार रुकता है। हालांकि अंदर की सजावट तेजी से की जा रही है और उम्मीद है कि चौथी पूजा तक पंडाल पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

मूर्तिकारों के सामने सबसे बड़ी चुनौती

बारिश का सबसे ज्यादा असर मूर्तिकारों पर पड़ा है। लगातार नमी की वजह से प्रतिमाएं समय पर सूख नहीं पा रही हैं, जिससे रंगाई-पुताई का काम अटक गया है। मूर्तिकार अजय कुमार बताते हैं कि सामान्य परिस्थितियों में एक प्रतिमा बनाने में दो से ढाई महीने लगते हैं, लेकिन इस बार महज 25 दिनों में काम पूरा करना पड़ रहा है। इसके बावजूद कारीगरों ने स्वामी नारायण मंदिर की थीम पर प्रतिमा और पंडाल बनाने का लक्ष्य रखा है।

समय पर तैयारी को लेकर चिंता

22 सितंबर से दुर्गा उत्सव की शुरुआत हो रही है। पूजा समितियां और कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं ताकि श्रद्धालुओं को समय पर भव्य पंडाल और प्रतिमाएं देखने को मिल सकें। हालांकि बारिश ने तैयारियों पर संकट तो बढ़ा दिया है, लेकिन आयोजकों को भरोसा है कि कड़ी मेहनत से समय रहते सब कुछ पूरा हो जाएगा।

Heavy Rainfall Durga Puja 2025
Advertisment
Advertisment