Advertisment

दुर्गा पूजा पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा, डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश

झारखंड पुलिस मुख्यालय में दुर्गा पूजा सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अधिकारियों को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर नजर रखने, संवेदनशील पंडालों की निगरानी करने और सभी जिलों में 24x7 नियंत्रण कक्ष सक्रिय

author-image
MANISH JHA
1758035644406

रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड पुलिस मुख्यालय में दुर्गा पूजा को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, जिले के एसएसपी और एसपी शामिल हुए। 

सौहार्द और शांति व्यवस्था पर फोकस

बैठक के दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों के समय सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर सख्त नजर रखी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी जिलों में 24x7 नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेंगे और पुलिस बल हर समय अलर्ट मोड में रहेगा। 

पूजा पंडालों की सख्त निगरानी

डीजीपी ने सभी पूजा पंडालों, चाहे वे लाइसेंसी हों या गैर-लाइसेंसी, का सत्यापन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। संवेदनशील पंडालों की पहचान कर वहां कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही पर्याप्त रोशनी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।

आपातकालीन और सुरक्षा व्यवस्था

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहेंगे। दंगा रोधी संसाधनों से लैस बल हर समय तैयार रहेगा। अग्निशमन दल, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था और हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे। यातायात और पार्किंग व्यवस्था को भी बेहतर करने के निर्देश दिए गए।

अवैध गतिविधियों पर सख्ती

Advertisment

डीजीपी ने अधिकारियों को पूजा के नाम पर जबरन चंदा वसूली, अवैध वधशालाओं और पशु कारोबारियों पर सख्त निगरानी रखने और आवश्यक होने पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Police Jharkhand
Advertisment
Advertisment