Advertisment

दुर्गा पूजा विसर्जन पर कड़ी निगरानी, आईजी ने की समीक्षा बैठक

दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर बोकारो जोन के आईजी सुनील भास्कर ने गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संवेदनशील इलाकों में वरीय अधिकारियों की तैनाती, चिन्हित उपद्रवियों पर कार्रवाई, पूजा समितियों से शपथ पत्र, भड़काऊ गानों पर रोक

author-image
MANISH JHA
1759334272870

रांची वाईबीएन डेस्क: बोकारो जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर ने बुधवार को गिरिडीह और हजारीबाग जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा विसर्जन की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पूर्व में उपद्रवी या संदिग्ध माना गया है, उनके खिलाफ निवारक कार्रवाई करते हुए बाउंड-डाउन की प्रक्रिया पूरी की जाए। साथ ही सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित हो। 

पूजा समितियों को मिलेगी जिम्मेदारी

 आईजी ने सभी पूजा पंडालों का सत्यापन कराने और आयोजन समितियों से लिखित शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया। इसमें साफ तौर पर यह शर्त होगी कि नियमों का उल्लंघन नहीं होगा। विसर्जन जुलूस के दौरान किसी भी तरह के भड़काऊ गाने या डीजे साउंड पर रोक लगाई जाएगी। इसके लिए म्यूज़िक बजाने वाले लोगों की निगरानी हेतु पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाने को कहा गया है। 

सोशल मीडिया और तकनीकी निगरानी

सोशल मीडिया पर अफवाह या भड़काऊ पोस्ट रोकने के लिए पुलिस की विशेष टीम नज़र रखेगी। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जुलूस और पंडालों में बजने वाले गानों की सूची पहले से जांची जाए ताकि विवाद की कोई स्थिति न बने। वहीं जिन स्थानों पर पहले अशांति हुई है, वहां सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। आईजी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता यह है कि दुर्गा पूजा विसर्जन शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न हो और हर नागरिक को सुरक्षा का भरोसा मिले।

festival Durga Puja 2025 social media
Advertisment
Advertisment