/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/1758609358400-2025-09-23-12-07-14.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क । राजधानी रांची में मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, ईडी ने कांके स्थित कांके रिसॉर्ट, रातू रोड के सुखदेव नगर और कडरू इलाके में एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जमीन घोटाले से जुड़ी कार्रवाई
ईडी की यह छापेमारी जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी बताई जा रही है। इससे पहले 10 जुलाई 2024 को भी ईडी ने कांके प्रखंड के चामा मौजा स्थित विवादित जमीन का सत्यापन किया था। यह जमीन सीएनटी और सरकारी श्रेणी में आती है।
पहले भी खंगाले जा चुके दस्तावेज
पिछली कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम ने कांके रिसॉर्ट और अंचल कार्यालय पहुंचकर जमीन से जुड़े कई दस्तावेजों की जांच की थी। साथ ही, टीम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका बयान भी दर्ज किया था।
नए इनपुट पर कार्रवाई
ताज़ा छापेमारी में ईडी की टीम कई अहम दस्तावेज खंगाल रही है। सूत्रों का कहना है कि एजेंसी को जमीन सौदे से जुड़े कुछ नए इनपुट मिले हैं, जिनके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
बड़े खुलासों की संभावना
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस केस से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। ईडी अब तक की जांच में जुटे दस्तावेजों का गहराई से विश्लेषण कर रही है।