/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/1762701690197-2025-11-09-20-51-51.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क: रांची के संत जोन्स हाई स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो स्मारक इंटर भिखारिएट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब मांडर पल्ली की टीम ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में मांडर ने दिघिया टीम को 1-0 से मात दी। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया। टूर्नामेंट के दौरान खेल भावना और अनुशासन का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला।
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दी ट्रॉफी, किया राज्यस्तरीय आयोजन का ऐलान
विजेता टीम को राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर रांची आर्च बिशप विंसेंट आइंद विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मांडर और दिघिया, दोनों टीमें उनके क्षेत्र की हैं, जो गौरव की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के युवाओं में खेल की भावना और एकता बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे। मंत्री ने इस मौके पर घोषणा की कि आने वाले समय में इस टूर्नामेंट को राज्यस्तरीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा।
कार्डिनल टोप्पो के आदर्शों से मिली प्रेरणा, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
मंत्री तिर्की ने कहा कि स्वर्गीय कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो समाज के सशक्त स्तंभ और मार्गदर्शक थे, जिनकी सोच हर धर्म और समाज से ऊपर मानवता की रही। उन्होंने युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। टूर्नामेंट में अमित तिर्की को “मैन ऑफ द सीरीज” और शशि मिंज को “बेस्ट गोलकीपर” घोषित किया गया। डोरंडा पल्ली ने तीसरा और हुलहुंडू पल्ली ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संगठन सचिव सुनील लकड़ा, उपाध्यक्ष अटल खेस, नीलम तिग्गा, अगस्तुक तिर्की, एलेक्स तिर्की और सुनील फ्रांसिस सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us