/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/1761896751016-2025-10-31-13-16-04.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क : बरही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला और पलामू जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने दोनों नेताओं को अंगवस्त्र और माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस भवन, रांची में आयोजित पुनर्मिलन समारोह में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश नेतृत्व ने कहा कि कांग्रेस में बड़े स्तर पर पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है और राज्य में कांग्रेस फिर से मजबूत स्थिति में लौट रही है।
2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं उमाशंकर अकेला
2019 में कांग्रेस के टिकट पर बरही से विधायक चुने गए उमाशंकर अकेला ने 2024 में टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी पर टिकट बिक्री का आरोप लगाकर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन तीसरे स्थान पर रहे। आज उन्होंने दोबारा पार्टी में वापसी करते हुए कहा, “गुस्से में कुछ बयान दिए थे, जिनमें सच्चाई नहीं थी। कांग्रेस ही मेरी पहली और आखिरी पार्टी है।” कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने कहा कि आने वाले चुनावों में वोट चोरी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी, रवींद्र सिंह, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजानी, अजय सिंह, अभिलाष साहू और राजन वर्मा उपस्थित थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us