Advertisment

घाटशिला उपचुनाव को लेकर पुलिस सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस

झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का पूरा खाका तैयार कर लिया है। 10 कंपनियां तैनात होंगी, जिनमें 6 सीआईएसएफ की होंगी। संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी होगी।

author-image
MANISH JHA
1761365173081

रांची, वाईबीएन डेस्क: झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय के सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें पूरे चुनावी क्षेत्र की सुरक्षा रणनीति पर गहन चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता आईजी अभियान ने की, जबकि आईजी सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षकों और सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं और हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। 

सुरक्षा योजना का खाका तैयार

बैठक में यह तय किया गया कि उपचुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ राज्य पुलिस बलों को भी पूरी तत्परता से लगाया जाएगा। आईजी अभियान ने निर्देश दिया कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करें और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करें।

10 कंपनियों की तैनाती, 6 सीआईएसएफ की

 जानकारी के अनुसार, उपचुनाव के दौरान सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए कुल 10 कंपनियों की तैनाती प्रस्तावित है, जिनमें से 6 कंपनियां सीआईएसएफ की होंगी। बाकी कंपनियां सीआरपीएफ और अन्य सशस्त्र बलों से ली जाएंगी। इसके अलावा, राज्य पुलिस बल की अतिरिक्त टुकड़ियां भी भेजी जाएंगी ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके।

संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी

 पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची मांगी है। इन इलाकों में ड्रोन सर्विलांस और सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाएगी। महिला मतदाताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी।

Advertisment

अधिकारी बोले चुनाव शांति से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता”

आईजी अभियान ने कहा,  हमारी पूरी कोशिश है कि घाटशिला उपचुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न हो। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि मतदान के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड, क्विक रिस्पॉन्स टीम और सेक्टर मोबाइल फोर्स पूरी तरह सक्रिय रहेगी।

Election | Police | Jharkhand | Security

Security Jharkhand Police Election
Advertisment
Advertisment