Advertisment

झारखंड चुनाव आयोग ने घाटशिला उपचुनाव की घोषणा आदर्श आचार संहिता लागू, 11 नवंबर को मतदान

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा की है। मतदान 11 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर को होगी। चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी और सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी वेबकास्टिंग की जाएगी।

author-image
MANISH JHA
1759764253910

रांची, वाईबीएन डेस्क : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने घोषणा की है कि भारत निर्वाचन आयोग ने घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा और मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी। आदर्श आचार संहिता केवल घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में ही लागू रहेगी। 

मतदाता विवरण और सुरक्षा व्यवस्था

 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,55,823 मतदाता हैं, जिनमें 1,24,899 पुरुष और 1,30,921 महिला मतदाता शामिल हैं। चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त, विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाए जाएंगे जिनकी निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी। 

मतदान केंद्रों का पुनर्गठन

श्री कुमार ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 1,200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है। इस प्रक्रिया के बाद, क्षेत्र में कुल 300 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इस मौके पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। ताकि चुनाव सुगमता पूर्वक हो सके किसी भी प्रकार  असुविधा न हो

Jharkhand election commission
Advertisment
Advertisment