/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/1759773380986-2025-10-06-23-26-40.jpeg)
रांची,जमशेदपुर, वाईबीएन डेस्क : पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। चुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर 2025 को जारी होगी, जबकि मतदान 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी।
आचार संहिता लागू, प्रशासन ने कसी कमर
उपचुनाव की घोषणा के साथ ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों के लिए कुल 15 कोषांग बनाए गए हैं, जिनके नोडल अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी कोषांगों को अपने-अपने कार्य और जिम्मेदारियों को लेकर स्पष्ट जानकारी दी गई है। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 13 से 21 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को होगी और 24 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में संपन्न होगी। साथ ही, नए मतदाता नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र बना कोऑपरेटिव कॉलेज
चुनाव के दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज को स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र बनाया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान में उपयोग होने वाली सभी ईवीएम मशीनें इसी कॉलेज में सुरक्षित रखी जाएंगी, और मतगणना भी 14 नवंबर को यहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गई है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
ड्रोन से निगरानी, 16 चेकनाका से सुरक्षा पुख्ता
जिला के एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 16 चेकनाका बनाए जा रहे हैं जिनमें 10 इंटर-स्टेट, 5 इंटर-डिस्ट्रिक्ट और 1 शहरी क्षेत्र में रहेगा। इन सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध हथियारों की जब्ती और नकद, शराब, उपहार व ड्रग्स की तस्करी पर रोक के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी ड्रोन कैमरों से भी की जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।