/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/1762831541305-2025-11-11-08-55-55.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क: झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लगीं, जिनमें महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। लोकतंत्र के इस पर्व में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
चुनाव आयोग ने किया सख्त निगरानी प्रबंध, हर बूथ पर वेबकास्टिंग
चुनाव आयोग ने मतदान को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए सभी 300 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। रांची स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय से बूथवार गतिविधियों की रियल-टाइम निगरानी की जा रही है। मतदान से पहले मॉक ड्रिल पूरी की गई थी। सीईओ रवि कुमार ने बताया कि अब तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। आयोग हर दो घंटे पर मतदान प्रतिशत जारी कर रहा है।
झामुमो के सोमेस सोरेन और बीजेपी के बाबूलाल सोरेन में सीधी टक्कर है
यह सीट शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के असामयिक निधन से खाली हुई थी। झामुमो ने उनके पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को मैदान में उतारा है। दोनों प्रमुख दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी थी। क्षेत्र के संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मतदाताओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह है और मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us