/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/1760720692013-2025-10-17-22-35-18.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान मंच पर एनडीए की पूरी ताकत दिखाई दी। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और जदयू विधायक सरयू राय मौजूद रहे। इस उपस्थिति से भाजपा ने महागठबंधन के सामने एनडीए की मजबूती का संदेश देने की कोशिश की है।
नामांकन से पहले पूजा और ध्यान
नामांकन भरने से पहले बाबूलाल सोरेन अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा (सरायकेला-खरसांवा) पहुंचे, जहां उन्होंने गांव के जाहेरस्थान में पूजा-अर्चना और ध्यान किया। इस दौरान वे पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। पूजा के बाद उन्होंने बाइक रैली भी निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा और आजसू कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली के दौरान समर्थकों ने "जय झारखंड" और "फिर एक बार भाजपा सरकार" के नारे लगाए।
चंपाई सोरेन बोले : सरकार पूरी तरह फेल
नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा, “यह सरकार न तो बालू दे सकी और न ही पेसा कानून लागू कर सकी। जनता अब बदलाव चाहती है और भाजपा के साथ खड़ी है।”
सरयू राय का बयान :बदलाव जरूरी
जदयू विधायक सरयू राय ने कहा, भले ही यह चुनाव सरकार पर सीधा असर न डाले, लेकिन एक मदमस्त सरकार पर लगाम लगाने के लिए यह जीत जरूरी है।” वहीं, बाबूलाल सोरेन ने कहा, “भाजपा का एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है और जीत निश्चित है।”