Advertisment

घाटशिला उपचुनाव का परिणाम 14 नवंबर को, मतगणना को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का परिणाम 14 नवंबर को घोषित होगा। मतगणना जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जाएगी। ईवीएम मशीनें तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखी गई हैं और 45 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है।

author-image
MANISH JHA
1763036030020

रांची वाईबीएन डेस्क । घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मतगणना जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज में होगी, जहां ईवीएम मशीनें सुरक्षित रूप से रखी गई हैं। मतगणना 20 राउंड में पूरी की जाएगी।

मतगणना केंद्र में सुरक्षा के तीन घेरे, 45 सीसीटीवी से निगरानी

को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल की तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अंदरूनी सुरक्षा के लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जबकि बाहरी क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स निगरानी कर रही है। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है। मतगणना स्थल पर 45 सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है ताकि पारदर्शिता और सुरक्षा दोनों बनी रहे। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी और इसके बाद ईवीएम की मतगणना शुरू की जाएगी।

 74.63% मतदान, भाजपा और

जेएमएम के बीच कड़ा मुकाबला घाटशिला उपचुनाव में 11 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 300 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 74.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस बार 2,56,352 मतदाता सूचीबद्ध थे — जिनमें 1,25,114 पुरुष और 1,31,235 महिलाएं शामिल थीं। महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही। चुनाव में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें एक महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के बीच माना जा रहा है। 14 नवंबर को मतगणना पूरी होने के बाद विजयी उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। 

प्रशासन सतर्क, मतगणना के दिन विशेष निगरानी

मतगणना के दिन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेगा। काउंटिंग सेंटर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। संवेदनशील इलाकों में गश्ती दल सक्रिय रहेंगे ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों और समर्थकों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Advertisment
result Election Security
Advertisment
Advertisment