/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/1762837435609-2025-11-11-10-34-12.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी मतदान कर्मी अपने निर्धारित बूथों पर समय पर पहुंच गए थे। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर सभी 300 मतदान केंद्रों पर पहले मॉक ड्रिल किया गया, जिसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ। शुरुआत से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कई बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई हैं। महिलाएं और युवा मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। चुनाव आयोग ने सुरक्षा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है। पूरे क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। प्रत्येक बूथ के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके।
वेबकास्टिंग से निगरानी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी खुद ले रहे अपडेट
मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए रांची स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय में विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। सभी बूथों से वेबकास्टिंग के जरिए लाइव फीड मंगाई जा रही है। बड़े स्क्रीन पर मतदान की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि घाटशिला उपचुनाव में सुबह सात बजे से सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि सीईओ, डीईओ और भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। मतदान का प्रतिशत हर दो घंटे में जारी किया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
13 प्रत्याशी मैदान में, जनता में जोश और उत्साह
यह सीट झारखंड के शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के असामयिक निधन के बाद खाली हुई थी। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने उनके पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाबूलाल सोरेन को मैदान में उतारा है। इन दोनों के अलावा कुल 13 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों प्रमुख दलों ने प्रचार के दौरान पूरी ताकत झोंक दी थी। झामुमो ने जनसंपर्क से लेकर जनसभाओं तक स्थानीय मुद्दों पर मतदाताओं से जुड़ने की कोशिश की, वहीं भाजपा ने विकास और रोजगार को प्रमुख मुद्दा बनाया। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।
नेताओं की अपील लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर करें भागीदारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने घाटशिला की जनता से अपील की है कि वे “नए घाटशिला” के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वहीं, झामुमो नेताओं ने भी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की बात कही है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की सतर्क निगरानी और प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता के चलते अब तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। चुनाव आयोग ने शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहने की घोषणा की है।
cm | Election | Jharkhand | hemant soren | Babulal Marandi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us