/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/1760104875982-2025-10-10-19-31-55.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को अभियान शाखा के आईजी ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें तीनों राज्यों के बीच समन्वय बढ़ाने और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा चक्र को और मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
तीनों राज्यों के बीच बनेगी साझा रणनीति
बैठक के दौरान यह तय किया गया कि घाटशिला क्षेत्र से लगे पश्चिम बंगाल के झारग्राम और पुरुलिया जिलों के अलावा ओडिशा के मयूरभंज जिले में भी चौकसी को बढ़ाया जाएगा। संवेदनशील स्थानों पर मिरर चेक पोस्ट बनाए जाएंगे, जिन पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा। सीमावर्ती सड़कों और जंगल के रास्तों की निरंतर निगरानी होगी ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को पहले ही रोका जा सके। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि तीनों राज्यों की पुलिस आपसी सूचनाओं का आदान-प्रदान लगातार करती रहेगी। इससे अपराधियों की आवाजाही और नक्सल गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी।
अवैध कारोबार और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्ती
आईजी अभियान ने बैठक में स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब, नकद लेनदेन, हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाना प्राथमिकता होगी। इसके लिए सीमा क्षेत्रों में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस बलों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध