/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/1759757441580-2025-10-06-19-00-58.jpg)
पूर्वी सिंहभूम,रांची वाईबीएन डेस्क: झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में लंबे इंतजार के बाद उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को मतगणना
बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों के साथ ही घाटशिला उपचुनाव भी घोषित किया गया है। इस चुनाव के तहत 11 नवंबर 2025 को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।
आचार संहिता सिर्फ घाटशिला विधानसभा क्षेत्र तक सीमित
पहले ऐसी आशंका थी कि आचार संहिता पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले में लागू हो सकती है, लेकिन चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि यह नियम केवल घाटशिला विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित रहेगा।
प्रशासन ने तेज की चुनावी तैयारियां
जिला प्रशासन ने उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां तेज कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार बैठकें और समीक्षा अभियान चल रहे हैं। मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और कर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि सभी मतदाताओं को सुरक्षित माहौल में मतदान का अवसर दिया जाएगा। आयोग ने उम्मीद जताई कि सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशी नियमों का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाएंगे।