/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/1762783393551-2025-11-10-19-33-31.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार, 11 नवंबर को घाटशिला की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव मैदान में उतरे 13 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। इस बार कुल 2,56,352 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,25,114 पुरुष, 1,31,235 महिला, 2,738 दिव्यांग (PWD) और 3 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। दिलचस्प रूप से इस उपचुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है, जिससे महिलाओं की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है।
वेबकास्टिंग और सख्त सुरक्षा व्यवस्था, सीमाएं सील
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर कैमरे लगाए गए हैं ताकि भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन कार्यालय और जिला प्रशासन लगातार निगरानी रख सके। मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि घाटशिला क्षेत्र पूर्व में नक्सल प्रभावित इलाका रहा है, इसलिए सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया गया है। केंद्रीय बलों के साथ राज्य पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है। वहीं, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है ताकि किसी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही न हो सके।
सख्त दिशा-निर्देश और उम्मीदवारों की लंबी सूची
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदान केंद्र के भीतर केवल प्रत्याशी के अधिकृत प्रतिनिधि को ही प्रवेश की अनुमति होगी। मतदाता पहचान की पुष्टि के बाद ही उन्हें ईवीएम तक पहुंचने की अनुमति दी जाएगी। आयोग ने उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया है, ताकि मतदान केंद्रों पर भीड़भाड़ या अनुशासनहीनता की स्थिति न बने। मतदान दिवस पर शराब की बिक्री पर भी रोक रहेगी। इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रमुख मुकाबला भाजपा के बाबूलाल सोरेन और झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन के बीच माना जा रहा है। इसके अलावा परमेश्वर टुडू, श्रीलाल किस्कू, मनसा राम हांसदा, नारायण सिंह, विकास हेम्ब्रम, बसंत कुमार टोपनो, मनोज कुमार सिंह, और रामकृष्ण कांति महाली निर्दलीय रूप से मैदान में हैं। वहीं, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से पार्वती हांसदा, भारत आदिवासी पार्टी से पंचानन सोरेन, और जेएलकेएम से रामदास मुर्मू चुनावी जंग में किस्मत आजमा रहे हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us