/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/1760718675015-2025-10-17-22-01-33.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर में भारी भीड़ देखने को मिली।
नामांकन में उमड़ा जनसैलाब
नामांकन के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नामांकन के बाद महागठबंधन का विशाल काफिला सर्कस मैदान पहुंचा, जहाँ एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया।
सीएम बोले :घाटशिला हमारा परिवार, जीत तय है
सभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के निधन के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा “रामदास सोरेन सिर्फ़ हमारे साथी नहीं, बल्कि जनता के दिलों में बसे नेता थे। अब जनता उनके बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को जीताकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देगी।” मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुँचाएँ और महागठबंधन की एकजुटता बनाए रखें।
महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन
सभा में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, और प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन समेत कई नेता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर मतदाताओं से समर्थन की अपील की और कहा कि इस उपचुनाव में जीत महागठबंधन की तय है।