/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/1763290396231-2025-11-16-16-23-32.jpg)
रांची,वाईबीएन डेस्क : कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में आज घाटशिला विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से मिले। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के लिए शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई, जनता के विश्वास को बताया जीत की ताकत
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि घाटशिला की जनता ने जिस भरोसे के साथ सोमेश सोरेन को अपना प्रतिनिधित्व सौंपा है, वह वास्तव में जन आकांक्षाओं की जीत है। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास, उम्मीदों और विकास के प्रति संकल्प का प्रतीक है।
स्वर्गीय रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करने पर जोर
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय रामदास सोरेन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने घाटशिला क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी पहल शुरू की थीं। अब उनके पुत्र सोमेश सोरेन पर उन अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने और जनता के सपनों को साकार करने की बड़ी जिम्मेदारी है।
विकास और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता पर भरोसा
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि नवनिर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन अपनी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ गाँव-गाँव तक विकास की रोशनी पहुँचाने में अग्रसर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन दोनों ही स्तर पर जनहित से जुड़े हर कदम में पूरी सहयोग दिया जाएगा। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और घाटशिला क्षेत्र में नए विकास अध्याय की उम्मीदें भी जगाईं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us