/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/1758811771003-2025-09-25-20-19-51.jpg)
रांची/गिरिडीह, वाईबीएन डेस्क। झारखंड के गिरिडीह जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। मधुबन थाना क्षेत्र के सतकीरा और पारसनाथ की पहाड़ियों में संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
ऑपरेशन में मिली भारी बरामदगी
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि सघन सर्चिंग के दौरान जोकाई नाला और चीरवाबेड़ा इलाके से एक एसएलआर राइफल, एक 3.3 राइफल, 113 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन पाउच, करीब 700 मीटर कोडेक्स वायर और 23 डेटोनेटर सहित कई विस्फोटक बरामद किए गए। यह बरामदगी नक्सलियों की गतिविधियों पर बड़ा असर डालने वाली है।
पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
इस ऑपरेशन में गिरिडीह पुलिस के साथ सीआरपीएफ की 203 और 154 बटालियन की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सुरजीत कुमार, डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार झा (सीआरपीएफ 154), असिस्टेंट कमांडेंट वैभव मल्होत्रा (कोबरा 203), पुलिस निरीक्षक पिंटु शर्मा (सीआरपीएफ), खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप और निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
बरामदगी के बाद डुमरी अनुमंडल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी डॉ. विमल कुमार और सीआरपीएफ अधिकारियों ने मीडिया को पूरी जानकारी दी। डॉ. कुमार ने कहा कि नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार जारी रहेगा और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन नक्सलियों की गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।