Advertisment

गुमला एनकाउंटर : पुलिस ने ढेर किए 3 जेजेएमपी नक्सली, AK-56 समेत भारी हथियार बरामद

गुमला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें तीन उग्रवादी ढेर हुए और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है।

author-image
MANISH JHA
1758689865335

गुमला,रांची वाईबीएन डेस्क। झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान को लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार की सुबह गुमला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में पुलिस और जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया। 

मारे गए उग्रवादियों की पहचान

 गुमला पुलिस के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की पहचान लोहरदगा जिले के सेनहा निवासी लालू लोहरा, गुमला जिले का सुजीत उरांव और लातेहार जिले के होशिर गांव निवासी छोटू उरांव के रूप में हुई है। ये तीनों लंबे समय से जेजेएमपी संगठन के सक्रिय सदस्य थे और इलाके में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहते थे। 

भारी मात्रा में हथियार बरामद

गुमला एसपी हरिश बिन जमा ने बताया कि दोनों ओर से चली गोलीबारी के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मौके से एक AK-56 राइफल, एक एसएलआर और एक इंसास राइफल बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इन हथियारों के मिलने से साफ है कि संगठन इलाके में बड़ी घटनाओं की साजिश रच रहा था।

इलाके में सर्च अभियान जारी

मुठभेड़ के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने पूरे जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अधिकारियों का मानना है कि मुठभेड़ के दौरान अन्य नक्सली भागने में सफल रहे हैं, जिनकी तलाश लगातार की जा रही है। 

Advertisment

सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी उपलब्धि

 विशेषज्ञों के अनुसार, यह मुठभेड़ गुमला और आसपास के जिलों में सक्रिय नक्सलियों के लिए बड़ा झटका है। पुलिस की यह कार्रवाई आने वाले समय में संगठन की गतिविधियों को कमजोर करेगी।

Jharkhand Naxal Jharkhand
Advertisment
Advertisment