/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/1758772738665-2025-09-25-09-29-15.jpg)
रांची, हजारीबाग वाईबीएन डेस्क : हजारीबाग बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बासुदेव साव ने पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने और बर्बाद करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। यह विवाद हजारीबाग कोर्ट परिसर में हुआ, जब जमानत फीस को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई।
कोर्ट परिसर में विवाद की शुरुआत
अधिवक्ता बासुदेव साव के अनुसार यह घटना तब हुई जब वे न्यायालय कक्ष में अपने मुवक्किलों के मामलों पर काम कर रहे थे। उसी दौरान पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव ने उन्हें और उनके बेटे, अधिवक्ता प्रवीण प्रकाश को कई बार कॉल किया।
फाइल और फीस को लेकर कहा- सुनी
प्रवीण प्रकाश ने यशवंत सिन्हा विधि भवन के हॉल नंबर-2 में योगेन्द्र साव को पुरानी फाइलें सौंप दीं। इसके बाद बासुदेव साव वहां पहुंचे, तो योगेन्द्र साव ने दो अलग-अलग अदालतों से मिली जमानत के लिए दी गई फीस पांच हजार रुपये वापस मांगी।
सार्वजनिक रूप में दी धमकी
फीस लौटाने के विरोध पर योगेन्द्र साव ने प्रवीण प्रकाश को धमकाया। बाद में बासुदेव साव को रूम नंबर-3 में बुलाकर दामोदर सिंह व अन्य अधिवक्ताओं के सामने कहा “तुम्हारा भला नहीं होगा, हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे।”
आपराधिक प्रवृत्ति का आरोप
बासुदेव साव ने शिकायत में लिखा है कि योगेन्द्र साव के व्यवहार में आपराधिक प्रवृत्ति है। उन्होंने कहा कि मंत्री अपनी राजनीतिक पहचान और समर्थकों के माध्यम से उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुँचा सकते हैं।
आगे की कार्यवाही की संभावना
बासुदेव साव ने इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। हजारीबाग बार एसोसिएशन और न्यायिक प्रणाली इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं।