/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/1758806844641-2025-09-25-18-57-43.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में 160 सहायक प्राध्यापकों, दंत चिकित्सकों और चिकित्सा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नियुक्ति के साथ चिकित्सकों पर गरीब, कमजोर और असहाय जनता की सेवा करने की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में संवेदनशील सेवा की अहमियत
श्री सोरेन ने नवनियुक्त चिकित्सकों से कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य सेवा को अपने कैरियर के रूप में चुना है। यह क्षेत्र चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि संवेदनाएं केवल विचार में नहीं, बल्कि व्यवहार में भी दिखनी चाहिए, ताकि गरीब और असहाय जनता को वास्तविक लाभ मिल सके।
सीमित संसाधनों में उत्कृष्ट कार्य की प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि संसाधन सीमित होने के बावजूद, जुनून और समर्पण के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम दिए जा सकते हैं। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि मरीजों को जितनी चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है, उतनी ही संवेदना और सेवा प्रदान करना आवश्यक है।
नवीन बीमारियों और चुनौतियों का सामना
श्री सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर नई चुनौतियां सामने आ रही हैं, जिसमें चिकित्सकों का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कोविड-19 का उदाहरण देते हुए कहा कि इस महामारी से निपटने में राज्य सरकार ने बेहतर प्रबंधन दिखाया।
सरकार की पहल
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि चिकित्सकों के कार्यों का आकलन कर बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने की परंपरा शुरू की जाए, जिससे उनका मनोबल और कार्यक्षमता बढ़े। नियुक्ति समारोह का विवरण: इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, अभियान निद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)