Advertisment

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से दरगाह कमिटी की मुलाकात, उर्स मुबारक में शामिल होने का न्योता

हजरत रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को 218वें सालाना उर्स मुबारक के समापन समारोह में आमंत्रित किया। कार्यक्रम में चादरपोशी, कव्वाली मंच और दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में विशेष शोक सभा का आयोजन होगा सोरेन की याद में शोक

author-image
MANISH JHA
1757689625231

रांची वाईबीएन डेस्क : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज हजरत रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी, डोरंडा, रांची के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। दरगाह कमिटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को 11 सितंबर से जारी पांच दिवसीय 218वां सालाना उर्स मुबारक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। चादरपोशी और कव्वाली मंच का होगा आयोजन कमिटी ने बताया कि 14 सितंबर को उर्स मुबारक के समापन अवसर पर दरगाह परिसर में

चादरपोशी एवं कव्वाली मंच के भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को मुख्य संरक्षक के तौर पर आमंत्रित किया गया है। दरगाह कमिटी ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति को समाज और श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व का बताया।

शिबू सोरेन की स्मृति में शोक सभा

कमिटी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि कार्यक्रम के दौरान झारखंड आंदोलन के प्रणेता एवं दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में विशेष शोक सभा का भी आयोजन होगा। दरगाह कमिटी के सदस्यों ने कहा कि गुरुजी ने हमेशा सामाजिक सद्भाव और भाईचारे की मिसाल पेश की है, इसलिए उर्स के इस अवसर पर उन्हें याद करना श्रद्धांजलि देने का एक विशेष प्रयास होगा। 

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे पदाधिकारी

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में दरगाह कमिटी के सदर अयूब गद्दी, महासचिव मोहम्मद जावेद अनवर, रिज़वान हुसैन, जुल्फिकार अली भुट्टो, मोहम्मद सादिक, पप्पू गद्दी, शाहिद खान, समीर हेजाजी और मुश्ताक आलम शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी से उर्स मुबारक का आयोजन और भी गरिमामय होगा।

Jharkhand hemant soren
Advertisment
Advertisment