/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/1757942714686-2025-09-15-18-55-41.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड पेसा नियमावली को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने पेसा नियमावली के विभिन्न उपबंधों पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेसा कानून के प्रावधानों का ऐसा क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे अनुसूचित क्षेत्रों में स्थानीय स्वशासन की परंपरा और अधिक सशक्त हो सके। उन्होंने जोर दिया कि नियमावली के जरिए ग्राम सभाओं को सशक्त बनाते हुए जनजातीय समुदायों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान और सशक्तिकरण हो।
अधिकारियों को मिले अहम निर्देश
बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पेसा नियमावली का अनुपालन जमीनी स्तर पर हो, ताकि ग्रामीण स्वशासन व्यवस्था मजबूत हो और विकास योजनाओं में ग्राम सभाओं की भूमिका और अधिक प्रभावी हो। से जल्द इसे कैसे और सुगम बनाया जाए इस पर काम किया जाए ताकि राज्य के वासियों को इसका लाभ मिल सके, इसके लिए अधिक ध्यान देने की जरूरत है कार्यों पर
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, श्री एम.आर. मीणा, विधि विभाग के प्रधान सचिव श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव सहित कई सचिव, निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।