Advertisment

30 नवंबर को भारत -दक्षिण अफ्रीका मैच: जेएससीए और प्रशासन ने की बड़ी बैठक, सुरक्षा-यातायात पर जोर

30 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच से पहले सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर प्रशासन ने समीक्षा की। जेएससीए और जिला प्रशासन ने समन्वित रूप से सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया।

author-image
MANISH JHA
1761149275043

रांची,वाईबीएन डेस्क : आगामी 30 नवंबर को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक वनडे मुकाबले की तैयारियों को लेकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) और रांची जिला प्रशासन की एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक धुर्वा स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुई, जहां दोनों पक्षों ने मैच आयोजन की सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, दर्शकों की सुविधा और मैदान की तकनीकी तैयारियों पर चर्चा की गई। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से ट्रैफिक और सुरक्षा की योजना तैयार करने का निर्णय लिया। बैठक में जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उपाध्यक्ष संजय पांडे, सचिव सौरभ तिवारी, सह सचिव शहबाज नदीम, कोषाध्यक्ष अमितावा घोष, एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, यातायात एसपी राकेश सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक, डीएसपी हटिया प्रमोद कुमार मिश्रा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 

सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन पर गहन चर्चा

 बैठक में पुलिस विभाग ने स्टेडियम परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम करने का भरोसा दिया। साथ ही, दर्शकों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए पार्किंग स्थल और एंट्री पॉइंट्स के निर्धारण पर भी विचार किया गया। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि मैच वाले दिन विशेष यातायात प्लान लागू किया जाएगा, जिसमें सामान्य वाहनों का आवागमन सीमित रहेगा। 

जेएससीए ने बताया , तैयारियां अंतिम चरण में

 जेएससीए सचिव सौरभ तिवारी ने कहा कि स्टेडियम की सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि पिच, मैदान, लाइटिंग, मीडिया बॉक्स और दर्शक गैलरी की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि मैच के दिन किसी प्रकार की समस्या न हो। 

प्रशासन ने दिए निर्देश, समन्वय से होगा आयोजन सफल

 उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने के लिए जेएससीए के साथ हर संभव सहयोग करेगा। वहीं जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि “समन्वित प्रयास ही आयोजन की सफलता की कुंजी हैं।” अधिकारियों ने यह भी निर्णय लिया कि आयोजन से पहले मॉक ड्रिल, फायर सेफ्टी चेक, और आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना की समीक्षा की जाएगी। रांची पुलिस ने मैच से पहले सुरक्षा गश्त और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाने की बात कही। इस बैठक के साथ ही रांची में अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर उत्साह का माहौल और बढ़ गया है। शहरवासी अब 30 नवंबर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जब भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें जेएससीए स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

Advertisment
India vs South Africa south africa match sports cricket IND
Advertisment
Advertisment