/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/1759822817155-2025-10-07-13-10-36.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा पर निजी तौर पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि जब से उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाला है, उन्होंने बिना भेदभाव के हर वर्ग और धर्म के नागरिकों की सेवा की है।
धर्म के आधार पर भेदभाव का सवाल
डॉ. अंसारी ने कहा कि भाजपा बार-बार उन्हें बिना ठोस कारण के निशाना बना रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सिर्फ इस वजह से कि वे मुस्लिम हैं, उनके खिलाफ व्यक्तिगत आरोप और गालियां दी जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम है और वे अपने काम और जनता के विश्वास से जवाब देंगे।
सेवा और जवाब का संकल्प
डॉ. अंसारी ने कहा, मैं कोई तकरार नहीं चाहता, लेकिन अगर मेरी नीयत या पहचान पर सवाल उठाए जाएंगे तो मैं चुप नहीं रहूंगा। उन्होंने जनता के प्रति अपने संकल्प को दोहराया और कहा कि वे अपनी सेवा जारी रखेंगे, क्योंकि यही उनका जवाब है उन लोगों के लिए जो नफरत की भाषा समझते हैं। यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है और आगामी दिनों में इसका राजनीतिक असर देखने को मिल सकता है।