/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/1763985727038-2025-11-24-17-32-29.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के हालिया बयान को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया पर मंत्री का बयान न केवल अनुचित है, बल्कि इससे राज्य की शांति और संवैधानिक व्यवस्था पर भी खतरा उत्पन्न होता है।
घुसपैठियों को बढ़ावा देने का आरोप
संजय सेठ ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री राज्य में घुसपैठियों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया पूरी तरह संवैधानिक है और इसे चुनाव आयोग संचालित करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के बयान से सामाजिक तनाव बढ़ेगा और राज्य को अस्थिर करने की साजिश का संकेत मिलता है।
BLO की सुरक्षा को खतरा
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य के ब्लॉक लेवल ऑफिसर्स की सुरक्षा को लेकर सवाल गंभीर हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री ने सार्वजनिक कार्यक्रम में लोगों को सरकारी प्रक्रिया के खिलाफ उकसाने वाला बयान दिया है। उनके अनुसार, बीएलओ राज्य की चुनाव प्रक्रिया की रीढ़ हैं और उनके खिलाफ माहौल बनाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री से तत्काल कार्रवाई की मांग
संजय सेठ ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का बयान लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए कहा ऐसे मंत्रियों को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। राज्य को अशांत करने वाली प्रवृत्ति पर तुरंत रोक लगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)