/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/1759748455981-2025-10-06-16-31-35.jpeg)
रांची,बोकारो वाईबीएन डेस्क: झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के एकमात्र विधायक व संस्थापक डुमरी के जयराम महतो ने एक आमसभा में गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी हत्या के लिए माफिया ने डेढ़ करोड़ रुपए की सुपारी दी गई थी। विधायक ने कहा कि कुछ दिन पहले दो लोग उनके पास आए और चौंकाने वाली सूचना दी किसी गिरोह के सरगना को उनकी हत्या के लिए पैसे दिए गए हैं।
सुपारी का खुलासा
महतो ने सभा में बताया कि उन्हें गुप्त स्रोत से बताया गया कि हत्या की सुपारी उनके खिलाफ दी गई है। उन लोगों ने यह भी कहा कि गिरोह का मुखिया बचपन की यादों के चलते गुप्त सूचना देने के लिए दो लोगों को भेजा। विधायक ने स्पष्ट किया कि यह कोई अफवाह नहीं बल्कि वास्तविक खतरा है इसलिए वे पहले से सतर्क हैं।
विधायक की चेतावनी व सुरक्षा की मांग
जयराम महतो ने सरकार से तुरंत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की और आगाह किया अगर हमारी हत्या हो जाती है तो झारखंड में भूचाल आ जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उनकी और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
राजनीतिक असर व आगे की रणनीति
महतो ने बताया कि इस खुलासे से उनका राजनीतिक संघर्ष और तेज होगा। वे बोले कि माफिया व गुंडों की धमकी से किसी भी कीमत पर नहीं डरेंगे और जनता के हक के लिये संघर्ष जारी रखेंगे। मामला बढ़ने पर प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर जवाबदेही व कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।