Advertisment

झारखंड में फिर गूंजी गोलियों की आवाज, जमशेदपुर में सुजीत सिन्हा गैंग से भिड़ी पुलिस

जमशेदपुर के सिदगोड़ा में पुलिस और सुजीत सिन्हा-प्रिंस खान गिरोह के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक शूटर घायल हुआ और गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी भोला प्रसाद बाल-बाल बच गए। बाकी अपराधियों की तलाश में पुलिस अभियान चला रही है।

author-image
MANISH JHA
1761624643242

रांची,वाईबीएन डेस्क : जमशेदपुर के सिदगोड़ा इलाके में सोमवार की देर रात पुलिस और कुख्यात सुजीत सिन्हा-प्रिंस खान गिरोह के अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गिरोह का एक सक्रिय शूटर गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, मुठभेड़ का नेतृत्व कर रहे डीएसपी भोला प्रसाद बाल-बाल बच गए। 

गोपनीय सूचना पर की गई छापेमारी

 पुलिस को गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि गिरोह के सदस्य सिदगोड़ा के एक क्वार्टर में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही डीएसपी भोला प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की और योजनाबद्ध तरीके से ऑपरेशन शुरू किया। इलाके में तनाव का माहौल बन गया और पुलिस ने आसपास के घरों को खाली करा दिया।

 शराब के नशे में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

जैसे ही पुलिस ने क्वार्टर की ओर बढ़ना शुरू किया, अंदर बैठे अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब पी रहे थे और पुलिस की हलचल देखते ही बेकाबू होकर करीब तीन राउंड गोलियां चला दीं। गोलियां डीएसपी भोला प्रसाद को भी निशाना बनाकर चलाई गईं, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। 

जवाबी कार्रवाई में एक शूटर घायल, गिरफ्तार

 स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान गिरोह का सदस्य रवि महानंद उर्फ गोपाल के पैर में गोली लग गई। उसे मौके पर ही काबू में कर लिया गया। घायल अवस्था में पुलिस ने आरोपी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

Advertisment

बाकी अपराधियों की तलाश जारी

 पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश में टीमों को अलग-अलग इलाकों में भेजा गया है। जमशेदपुर पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Crime | Police | Jharkhand 

Jharkhand Police Crime
Advertisment
Advertisment