/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/2560px-birsa_munda_airport_in_ranchi_2-2025-10-07-14-28-18.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड सरकार ने राज्य के हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। स्पेशल ब्रांच ने राज्य के चार प्रमुख हवाई अड्डों — जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट, देवघर एयरपोर्ट, बोकारो एयरपोर्ट और दुमका एयरपोर्ट पर क्विक रिएक्शन टीम (QRT) की तैनाती करने का निर्णय लिया है।
एयरपोर्ट पर 15 प्रशिक्षित पुलिसकर्मी होंगे तैनात
स्पेशल ब्रांच द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रत्येक एयरपोर्ट पर सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के 15 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की टीम तैनात की जाएगी। इन कर्मियों को विशेष रूप से आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
यह कदम केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस-उड़ान) के तहत संचालित हवाई अड्डों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
जिलों के एसएसपी और एसपी को दिए निर्देश
स्पेशल ब्रांच ने संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी), पुलिस अधीक्षकों (एसपी) और वाहिनी कमांडेंट को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे इच्छुक और सक्षम पुलिसकर्मियों का चयन शीघ्र भेजें, ताकि उनकी तैनाती समय पर की जा सके।
चयनित कर्मियों को एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े विशेष प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे।
एयरपोर्ट सुरक्षा मानकों के अनुरूप कदम
*सत्रों के मुताबिक, यह कदम केंद्रीय एविएशन सुरक्षा मानकों के अनुरूप है। देवघर एयरपोर्ट के संचालन के बाद से हवाई यातायात में लगातार वृद्धि हुई है, जबकि बोकारो और दुमका एयरपोर्ट पर भी उड़ानों की शुरुआत की तैयारी अंतिम चरण में है।
सरकार का मानना है कि क्यूआरटी की तैनाती से यात्रियों और एयरलाइन कर्मचारियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा और हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था अधिक प्रभावी बनेगी।