Advertisment

झारखंड: अमन साहू गैंग में बड़ा बदलाव, राहुल दुबे बने नए प्रमुख

झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग ने रविवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर बड़ा ऐलान किया है। इसमें गैंग ने कहा कि अब संगठन की कमान राहुल दुबे उर्फ जय शंकर दुबे संभालेंगे। गैंग ने अमन साहू की मौत को “फर्जी एनकाउंटर” करार देते हुए इसे साजिश बताया। उन्होंने अपने स

author-image
MANISH JHA
1759129566439

रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड के एक कुख्यात अपराध संगठन ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें संगठन के नए नेतृत्व का ऐलान किया गया है। इस बयान के अनुसार अब गैंग की कमान राहुल दुबे उर्फ जय शंकर दुबे संभालेंगे। यह फैसला संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव है और इसे अमन साहू की मृत्यु के बाद लिया गया है। गैंग ने इसे अपने भविष्य के लिए एक निर्णायक कदम बताया है। 

अमन साहू की एनकाउंटर  पर विवाद

संगठन ने अपने बयान में दावा किया है कि अमन साहू की मौत एक “मौखिक हत्या” थी, जिसे योजना के तहत अंजाम दिया गया। गैंग के अनुसार, यह घटना किसी शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी की योजना का हिस्सा थी। उन्होंने कहा कि अमन साहू ने अपने जीवन में कई बार व्यवस्था को चुनौती दी और उनका योगदान संगठन के लिए प्रेरणादायक रहा। उन्होंने सदस्यों से अपील की कि वे उनके पूर्व नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।

 भरोसा और विरोधियों के लिए चेतावनी

 गैंग ने अपने सदस्यों को आश्वस्त किया कि संगठन की ताकत और संघर्ष जारी रहेगा। बयान में कहा गया कि अमन साहू ने संगठन को एक नई पहचान दी और उनकी विरासत को संरक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही, गैंग ने अपने विरोधियों को साफ संदेश दिया कि वे किसी भी तरह के खामियाज़ा के लिए तैयार रहें। इस बयान से झारखंड के अपराध परिदृश्य में नई हलचल पैदा हुई है।सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर बारीकी से नजर रख रही हैं। पुलिस ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए संगठन पर नजर रखने की तैयारी तेज कर दी है। इसके अलावा, इस घटना के प्रभाव को लेकर स्थानीय और राज्य स्तर पर चर्चा तेज हो गई है।

Jharkhand Encounter Jharkhand Crime Aman Sahu Gang
Advertisment
Advertisment