/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/1757609954226-2025-09-11-22-29-37.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मंत्रालय में झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुलाकात की। इस दौरान कलाकारों ने राज्य सरकार द्वारा कला और संस्कृति के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक कदमों के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हेमन्त सरकार ने सीटीएमएस जैसी सक्षम प्रणाली विकसित कर कलाकारों की पहचान और हितों की रक्षा का मार्ग प्रशस्त किया है। साथ ही, ललित कला अकादमी, साहित्य अकादमी और संगीत नाटक अकादमी के गठन का प्रस्ताव पारित कर राज्य में कला-संस्कृति के विकास की मजबूत नींव रखी गई है।
कलाकारों का कहना
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सरकार के ये कदम न केवल कलाकारों को प्रोत्साहन देंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। झारखंड सरकार से काफी उम्मीदें है, झारखंड के कलाकारों को सरकार मदद करे, ताकि यहां के जनता को झारखंड के संस्कृति से जोड़ कर रख सके,फिल्म सिटी का निर्माण करवाये,
मुलाकात के दौरान मौजूद रहे
इस अवसर पर विधायक भूषण तिर्की, पद्मश्री मधु मंसूरी, एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार नागवंशी, सचिव डॉ. राकेश रमण, संस्थापक श्रीकांत इंदुवार, डॉ. सुशील अंकन, डॉ. जयकांत इंदुवार, बंदी उरांव, अमित तिर्की और राहुल महली सहित कई अन्य उपस्थित रहे।