/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/10/1760120954320-2025-10-10-23-59-32.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : राज्य के किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने और बिचौलियों से मुक्ति दिलाने के लिए झारखंड सरकार अब राज्यभर की बाजार समितियों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि बाजार समितियों के संचालन हेतु एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार किया जाएगा।
किसानों के हित सर्वोपरि : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
नेपाल हाउस में आयोजित बैठक में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य की 28 बाजार समितियों के सचिवों, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों, प्रगतिशील किसानों, FPO प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। बैठक में समितियों की आय-व्यय स्थिति, संसाधनों की कमी, सुरक्षा, कोल्ड स्टोरेज, गोदाम निर्माण और ई-नाम पोर्टल के माध्यम से व्यापार को बढ़ाने पर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा “किसानों का भला सर्वोपरि है। उन्हें सही समय पर, सही बाजार में, सही दाम मिले यही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसानों को ई-नाम पोर्टल की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सीधे बिक्री कर सकें। साथ ही वैजफेड के सहयोग से भी उत्पादों की मार्केटिंग संभव होगी।
मार्केटिंग बोर्ड ने दी नसीहत, सुधार की जरूरत
मार्केटिंग बोर्ड अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के हित में हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा। वहीं सचिव अबू बक्कर सिद्दीखी ने बाजार समिति के सचिवों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके कामकाज में पारदर्शिता और सुधार जरूरी है। उन्होंने कहा कि आय और व्यय में संतुलन लाना आवश्यक है, तभी बाजार समितियों की स्थिति में सुधार संभव है। इस अवसर पर कृषि निदेशक भोर सिंह यादव, एमडी जीशान कमर, चैंबर अध्यक्ष आदित्य मोहाली समेत कई व्यापारी और पदाधिकारी उपस्थित थे