/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/1757734861853-2025-09-13-09-11-25.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी शुक्रवार को झारखंड दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। बैठक में राज्य सरकार, कोल मंत्रालय और कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। चर्चा का मुख्य केंद्र राज्य में कोल माइंस से जुड़े मुद्दे और खनन क्षेत्र की बेहतरी रही।
मुख्यमंत्री ने रखा राज्य सरकार का पक्ष
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट किया कि कोल माइंस से जुड़े समस्याओं का समाधान केंद्र और राज्य सरकार के आपसी सहयोग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है।
मंत्री ने बताई चुनौतियां
केंद्रीय कोयला मंत्री ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोल खनन परियोजनाओं को लेकर कई तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए आपसी संवाद और समन्वय बेहद जरूरी है।
इन विषयों पर हुई चर्चा
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार बैठक में रॉयल्टी, विस्थापितों का पुनर्वास, रोजगार और मुआवजा, स्थानीय लोगों को नौकरी, खनन कार्य पूरा हो चुकी जमीन की वापसी, अवैध खनन से हादसों पर रोक, सुरक्षा मानकों का पालन, डीएमएफटी व सीएसआर फंड के इस्तेमाल और परियोजनाओं के संचालन में आ रही अड़चनों के समाधान जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, केंद्रीय खनन मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी संजय लोहिया, कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद, सीसीएल व बीसीसीएल के सीएमडी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।