/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/1758470493051-2025-09-21-21-32-02.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक चुनाव रविवार को डंगराटोली स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुआ। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान में कुल 2627 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में 21 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें मुख्य टक्कर टीम आदित्य और टीम तुलसी के बीच रही। अंततः टीम आदित्य ने बाजी मार ली।
पहली बार चार महिलाएं निर्वाचित
चुनाव का सबसे अहम पहलू यह रहा कि चेंबर के इतिहास में पहली बार चार महिलाएं निर्वाचित हुईं। यह झारखंड के व्यापारिक जगत में महिला नेतृत्व के बढ़ते योगदान का प्रतीक माना जा रहा है।
टीम आदित्य की प्राथमिकताएं
जीत के बाद टीम आदित्य ने कहा कि उनका लक्ष्य झारखंड के व्यापारियों का सम्मान बढ़ाना और राज्य में नए उद्योगों की स्थापना के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा। टीम में अभिषेक रामाधीन, नवजोत अलंग, आस्था किरण, राम बांगर, पूजा धाधा सहित 21 सदस्य निर्वाचित हुए।
उत्साह और जश्न का माहौल
मतगणना के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पीके वर्मा और पूर्व सांसद महेश पोद्दार उपस्थित रहे। पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री ने राज्यभर से आए व्यापारियों और उद्यमियों को बधाई दी और चुनाव को सफल आयोजन बताया। व्यापारियों में इस चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखा गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि चेंबर ऑफ कॉमर्स भविष्य में व्यापारियों की सुरक्षा और उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से तालमेल बिठाकर ठोस कदम उठाएगा।