/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/1758724789192-2025-09-24-20-10-11.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राजधानी रांची में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की दिशा में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी आवश्यक प्रक्रियाएं जल्द पूरी की जाएं ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा सके।
खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खुलने से राज्य के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।
खेलगांव स्टेडियमों के उन्नयन पर जोर
सीएम सोरेन ने खेलगांव स्थित सभी स्टेडियमों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कहा कि मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स झारखंड की अंतरराष्ट्रीय पहचान है। यहां आयोजित प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन से राज्य को देशभर में अलग पहचान मिली है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे स्टेडियम
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खेलगांव के स्टेडियमों में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हो। उन्होंने खामियों को प्राथमिकता से दूर करने और खिलाड़ियों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही।
बैठक में शामिल रहे अधिकारी
बैठक में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव मनोज कुमार, सचिव अरवा राजकमल, खेल निदेशक शेखर जमुआर, सीसीएल सीएमडी एनके सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहे।