/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/1762861363957-2025-11-11-17-13-06.jpeg)
रांची,वाईबीएन डेस्क । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत दस दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी नेताओं ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी।
भाजपा और चुनाव आयोग पर कांग्रेस का हमला
प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू ने कहा कि झारखंड में आगामी एसआईआर के दौरान चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर विपक्षी मतदाताओं को निशाना बना सकती है। उन्होंने कहा कि यह कोशिश विशेष रूप से आदिवासी, दलित और कम शिक्षित मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है। राजू ने कहा कि यदि बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) सतर्क नहीं रहे, तो विपक्षी मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि “एसआईआर के माध्यम से लाखों लोगों के मताधिकार छीनने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, इसलिए प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहना होगा
कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया निर्देश, हर बूथ पर बीएलए की नियुक्ति जरूरी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी जिलाध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों से बीएलए की नियुक्ति पूर्ण कर सूची को जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को नियंत्रित कर लोकतंत्र को पंगु बनाने की कोशिश कर रही है। कमलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री संविधान के दायरे से बाहर जाकर काम कर रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग भाजपा की जेबी संस्था बनकर रह गया है।
प्रशिक्षण सत्र में दी गई तकनीकी जानकारी, कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन कोडरमा, हजारीबाग और चतरा जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्हें जनवरी 2026 से शुरू होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। एसआईआर में मतदाताओं को पाँच श्रेणियों में विभाजित किया गया है, और प्रत्येक श्रेणी के लिए आवश्यक 12 दस्तावेजों की सूची भी साझा की गई। उन्होंने कहा कि बीएलए और बीएलओ को मिलकर मतदाताओं के बीच जाकर वास्तविक स्थिति का आकलन करना होगा ताकि किसी का अधिकार न छीने। शिविर में प्रमुख रूप से विधायक दल नेता प्रदीप यादव, राजीव रंजन प्रसाद, जलेश्वर महतो, भीम कुमार, राकेश सिन्हा, सतीश पौल मुजनी, अमूल्य नीरज खलखो, गजेंद्र सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, प्रकाश रजक, संजय सेठ सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रशिक्षक के रूप में तरुण सागर, संजय पॉल और प्रकाश राज उपस्थित थे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us